बांग्लादेश सीमा को 2 साल में सील कर देंगे : सोनोवाल
गुवाहाटी। असम के भावी मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शनिवार को कहा कि घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए बांग्लादेश से लगती सीमा को 2 साल के अंदर सील कर दिया जाएगा।
1980 के दशक के दौरान हुए विदेशी विरोधी आंदोलन के दौरान हुए छात्र आंदोलन से राजनीतिक पटल पर उभरे सोनोवाल ने चुनाव में भाजपा को जीत दिलाई। उन्होंने घुसपैठ और उसे रोकने की कोशिश के मुद्दे को अपनी सरकार की प्राथमिकता में रखा है। भाजपा ने घुसपैठ को चुनाव अभियान में एक बड़ा मुद्दा बनाया था।
उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा को स्थायी तौर पर सील करने के लिए 2 साल की समय सीमा दी है। हम उस समयसीमा के अंदर सीमा को सील करने का कार्य पूरा करने की दिशा में काम करेंगे जिसमें नदी की सीमा भी शामिल है। उनसे पूछा गया था कि वे किस तरह से भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करना चाहेंगे? इस मुद्दे पर वे गुरुवार को उनकी पार्टी की चुनाव में जीत होने के फौरन बाद भी बोले थे।
राजनाथ सिंह ने इस साल जनवरी में दक्षिणी असम के करीमगंज जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपने दौरे के दौरान कहा था कि असम के साथ लगती सीमा पर कांटेदार तार की बाड़ के निर्माण का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा था कि जैसे की सीमा को स्थायी तौर पर सील किया जाएगा, वैसे ही घुसपैठ की प्रवृत्ति खुद-ब-खुद रुक जाएगी, साथ ही साथ हम घुसपैठ रोकने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। (भाषा)