• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. naresh agarwal blames LG in rajyasabha, he treats cm kejriwal as peon
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (10:44 IST)

केजरीवाल के साथ चपरासी जैसा सलूक करते हैं एलजी, संसद में उठा मामला

केजरीवाल के साथ चपरासी जैसा सलूक करते हैं एलजी, संसद में उठा मामला - naresh agarwal blames LG in rajyasabha, he treats cm kejriwal as peon
दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच जारी तकरार का मुद्दा गुरुवार को संसद में भी उठा है। राज्यसभा में कई विपक्षी दलों ने इस मामले में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है। समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने राज्‍यसभा में कहा कि एलजी मुख्‍यमंत्री के साथ एक चपरासी जैसा सलूक करते हैं। 
 
सपा नेता नरेश अग्रवाल ने केजरीवाल सरकार को दिल्‍ली में ज्‍यादा अधिकार देने की वकालत की है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है। उपराज्‍यपाल दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री के साथ चपरासी जैसा सलूक करते हैं। यह मुख्‍यमंत्री का अपमान है। इस मसले पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस, माकपा और भाकपा ने भी नरेश अग्रवाल का समर्थन किया था।
 
कई सदस्‍यों द्वारा इस मसले को उठाने के बाद उपसभापति पीजे कुरियन ने शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से इस तकरार को खत्‍म कराने के लिए कदम उठाने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने इस दिशा में पहल करने का आश्‍वासन दिया।
 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार और केंद्र के बीच अधिकारों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है।
ये भी पढ़ें
चुनाव में रूसी संलिप्तता की जांच, अमेरिका की छवि को नुकसान