गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Film Games of Ayodhya, President's House
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (00:08 IST)

राष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएगी फिल्म 'गेम्स ऑफ अयोध्या'

Film Games of Ayodhya
नई दिल्ली। विवादों में रही फिल्म 'गेम्स ऑफ अयोध्या' की राष्ट्रपति भवन में विशेष स्क्रीनिंग 30 दिसंबर को होगी। राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर बनी इस फिल्म के निर्देशक सुनील सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति भवन से उन्हें फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए कहा गया है।
 
 
उन्होंने कहा, 30 दिसंबर को यह फिल्म राष्ट्रपति भवन में दिखाई जाएगी और 31 दिसंबर को फिल्म डिवीजन के सभागार में इसकी स्क्रीनिंग होगी। लिब्राहन कमीशन की रिपोर्ट पर आधारित यह फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज हुई थी, लेकिन कई संगठनों के विरोध के कारण ज्यादातर सिनेमा घरों ने इसका प्रदर्शन नहीं किया। 
 
फिल्म में 1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद उपजे हालात से संबंधित वीडियो और दस्तावेज का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी समेत दूसरे नेताओं के भाषण के अंश भी शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मालेगांव धमाका ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने की दिशा में एक कदम था