सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramnath Kovind
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अगस्त 2017 (20:38 IST)

कोविंद ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति नायडू को दी बधाई

कोविंद ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति नायडू को दी बधाई - Ramnath Kovind
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश का नया उपराष्ट्रपति चुने जाने पर एम. वेंकैया नायडू को बधाई दी है। राष्ट्रपति भवन की ओर से रविवार को जारी ट्विटर संदेश में बताया गया कि कोविंद ने नायडू को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने कोविंद की ओर से नायडू को एक गुलदस्ता भेंट किया। 
 
ट्विटर पेज पर एक फोटो लगाई गई है जिसमें उक्त अधिकारी को नायडू को गुलदस्ता भेंट करते हुए दिखाया गया है। उल्लेखनीय है कि नायडू ने शनिवार को विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी को पराजित करके शनिवार को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीता। (वार्ता)