सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says, Russia inquiry makes America look very bad
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (11:07 IST)

चुनाव में रूसी संलिप्तता की जांच, अमेरिका की छवि को नुकसान

चुनाव में रूसी संलिप्तता की जांच, अमेरिका की छवि को नुकसान - Trump says, Russia inquiry makes America look very bad
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि अमेरिकी चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच से देश की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है।
 
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, ट्रंप ने गुरुवार को अखबार के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें लगता है कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर उनके साथ निष्पक्षता से पेश आएंगे।
 
गौरतलब है कि ट्रंप-विरोधी पक्षपात की जांच करने के लिए नए स्वतंत्र अधिवक्ता की नियुक्ति की वकालत करने वाले मुलर की साख पर हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के लोगों ने सवाल उठाए थे।
 
ट्रंप ने अखबार को बताया, 'इससे देश की छवि बहुत खराब हो रही है और यह देश को खराब स्थिति में खड़ा कर रहा है। इसलिए यह जितनी जल्दी सुलझ जाएगा, देश के लिए उतना ही अच्छा होगा।'
 
राष्ट्रपति ने कहा कि फिलहाल चल रही जांच को लेकर वह चिंतित नहीं है, क्योंकि सभी को मालूम है कि रूस के साथ कोई साठ-गांठ नहीं थी। ट्रंप के वकीलों का कहना है कि यह जांच थैंक्स गिविंग तक पूरी हो जाएगी।
 
मुलर के संबंध में ट्रंप ने कहा, 'कोई साठगांठ नहीं हुई थी। लेकिन मुझे लगता है कि वह निष्पक्ष रहेंगे।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कमला मिल्स में भीषण आग, क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी...