गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Twelve dead in New York City apartment fire
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (11:33 IST)

न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट में आग, 12 की मौत

न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट में आग, 12 की मौत - Twelve dead in New York City apartment fire
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में ब्रोन्क्स स्थित एक अपार्टमेंट में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। न्यूयॉर्क मेयर बिल डी ब्लासिवो ने यह जानकारी दी।
 
एबीसी टेलीविजन से संबंद्ध डब्ल्यूएबीसी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पांच मंजिली इमारत के तीसरी मंजिल पर गुरुवार शाम सात बजे आग लग गई।
 
कमिश्नर (अग्निशमन) ने संवाददाताओं को बताया कि अब तक 12 लोगों के मरने की रिपोर्ट है। मृतकों में एक नवजात भी शामिल है। घटना में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गई।
 
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की घटना में 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटनास्थल पर पहुंचे 160 दमकलों के जरिये आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
 
आग लगने की घटना में अपार्टमेंट के बाहरी हिस्सों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है, जैसा कि टेलीविजन फुटेज की तस्वीरों में नजर आ रहा है। (भाषा)