• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi said that there is great enthusiasm about 'Pariksha Pe Charcha'
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (12:01 IST)

मोदी बोले, इस साल 'परीक्षा पे चर्चा' को लेकर गजब का उत्साह

मोदी बोले, इस साल 'परीक्षा पे चर्चा' को लेकर गजब का उत्साह - Narendra Modi said that there is great enthusiasm about 'Pariksha Pe Charcha'
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 1 अप्रैल को होने वाले 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री के मुताबिक अब तक लाखों लोग इस सालाना कार्यक्रम के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव और अनुभव साझा कर चुके हैं। यह आयोजन 1 अप्रैल को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा।

 
मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि इस साल की परीक्षा पे चर्चा को लेकर गजब का उत्साह है। लाखों लोग अपने बहुमूल्य सुझाव व अनुभव साझा कर चुके हैं। इसमें योगदान देने वाले सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को मैं धन्यवाद देता हूं।' उन्होंने कहा कि उन्हें 1 अप्रैल का बेसब्री से इंतजार है।
 
'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान प्रधानमंत्री छात्रों से संवाद करते हैं। शिक्षा मंत्रालय का स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पिछले 4 साल से इसका आयोजन कर रहा है। इसके पहले 3 संस्करण नई दिल्ली में एक संवादात्मक 'टाउन-हॉल' प्रारूप में आयोजित किए गए थे। चौथा संस्करण पिछले साल 7 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़ें
1 अप्रैल से ये चीजें महंगी, नए वित्त वर्ष में इन बदलावों से भी बढ़ेगी परेशानी