रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's address on the birth anniversary of Vallabhbhai Patel
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (12:01 IST)

पटेल जयंती पर पीएम मोदी 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

पटेल जयंती पर पीएम मोदी 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम को करेंगे संबोधित - Narendra Modi's address on the birth anniversary of Vallabhbhai Patel
Narendra Modi's address: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (Vallabhbhai Patel anniversary) पर 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और 'अमृत वाटिका' तथा 'अमृत महोत्सव स्मारक' का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
 
बयान में कहा गया है कि यहां कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का समापन और देश के युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' (मेरा भारत) संगठन की शुरुआत भी होगी। मोदी देश के विभिन्न हिस्सों में अमृत कलश यात्रा का नेतृत्व करने वाले हजारों लोगों को भी संबोधित करेंगे।
 
पीएमओ ने कहा कि 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान उन बहादुरों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। जनभागीदारी की भावना पर बल देते हुए इस अभियान के तहत देशभर में कई कार्यक्रमों और समारोहों का आयोजन किया गया है। इनमें स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाना, 'अमृत वाटिका' विकसित करना और स्वतंत्रता सेनानियों एवं दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह भी शामिल थे।
 
पीएमओ के मुताबिक 36 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 2.3 लाख से अधिक स्मारकों के निर्माण के साथ अभियान एक बड़ी सफलता बन गया। इस अभियान के तहत देशभर में 2 लाख से अधिक 'वीरों का वंदन' कार्यक्रम आयोजित किए गए, 2.36 करोड़ से ज्यादा स्वदेशी पौधे लगाए गए और 2.63 लाख अमृत वाटिकाएं बनाई गईं।
 
'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल थी जिसमें शहरी क्षेत्रों के 6 लाख से अधिक गांवों और वार्डों से मिट्टी और चावल के दाने एकत्र किए गए और उन्हें पहले ब्लॉक स्तर (जहां ब्लॉक के सभी गांवों की मिट्टी मिलाई गई थी) और फिर राज्य की राजधानी में भेजा गया। राज्य स्तर से मिट्टी राष्ट्रीय राजधानी भेजी गई है।
 
बयान में कहा गया है कि सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने-अपने ब्लॉक और शहरी स्थानीय निकाय 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना के साथ कार्यक्रम से 1 दिन पहले सोमवार को एक विशाल 'अमृत कलश' में मिट्टी मिलाएंगे।
 
'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की परिकल्पना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई थी। 'आजादी का अमृत महोत्सव' भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ था। बयान के अनुसार तब से इसके तहत उत्साहपूर्ण जनभागीदारी के साथ पूरे देश में 2 लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
 
इसमें कहा गया है कि 'मेरा युवा भारत' (एमवाई भारत) को एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया जा रहा है, जो देश के युवाओं के लिए वन-स्टॉप 'होल-ऑफ-गवर्नमेंट' मंच के रूप में काम करेगा। बयान के मुताबिक देश के हर युवा को समान अवसर प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप 'माई भारत' युवाओं को एक सक्षम तंत्र प्रदान करेगा ताकि वे अपनी आकांक्षाओं को साकार कर सकें और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे पाएं।
 
पीएमओ ने कहा कि माई भारत का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन एजेंट और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना है और उन्हें सरकार तथा नागरिकों के बीच 'युवा सेतु' के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाना है। इस लिहाज से 'मेरा भारत' देश में 'युवाओं के नेतृत्व वाले विकास' को बढ़ावा देगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta