• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why is onion becoming expensive?
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (09:16 IST)

आखिर क्यों महंगा हो रहा प्याज, एक हफ्ते में दोगुनी हुई कीमत, जा सकता है 150 रुपए तक?

आखिर क्यों महंगा हो रहा प्याज, एक हफ्ते में दोगुनी हुई कीमत, जा सकता है 150 रुपए तक? - Why is onion becoming expensive?
Onion Price Hike : प्याज की कीमतें एक बार फिर से लोगों को रुला सकती है। दरअसल, प्याज की कीमतें बढने की खबर है। बता दें कि कुछ महीने पहले टमाटर की कीमत ने आम लोगों के किचन का बजट बिगाड़ा था और अब उसी राह पर प्याज के दाम भी चल पड़े हैं। पिछले कुछ दिनों में प्याज के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली एनसीआर में प्याज के दाम एक हफ्ते में दोगुना हुए हैं। इसके अलावा, बेंगलुरु, पंजाब, मुंबई और देश के अन्य शहरों में भी प्याज की कीमत 100 रुपए के करीब पहुंच गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्याज की कीमत अभी और बढ़ने का अनुमान है। रविवार को बेंगलुरु में प्याज का होलसेल रेट 70 रुपए किलो था, जो एक हफ्ते पहले 50 रुपये था। वहीं रिटेल प्राइस 39 रुपये से बढ़कर 80 रुपए किलो हो चुका है। टीओआई के रिपोर्ट के मुताबिक, प्याज के दाम अभी कुछ और दिनों तक उच्च स्तर पर बने रहेंगे और ये 100 रुपए क्रॉस करके 150 रुपए किलो तक जा सकता है।

स्थानीय किसान की ओर से प्याज की सप्लाई कम होने से इसके दाम और तेजी से बढ़े हैं। हुबली में प्याज की कीमत एक सप्ताह के दौरान 2500 से 3000 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 6,000-6,600 रुपए प्रति क्विंटल हो चुके हैं। इसी तरह रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 30 से 35 रुपए किलो से बढ़कर 75 से 80 रुपए प्रति किलो हो चुका है। ये कीमत सिर्फ एक सप्ताह के दौरान बढ़े हैं।

कैसे रूकेगी कीमतें : बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाए हैं। शनिवार को प्याज के निर्यात पर शुल्क घोषित कर दिया। दिसंबर तक अब प्याज के निर्यात मूल्य 60 रुपए किलो रहेगा, जो पहले 40 रुपये किलो था। निर्यात शुल्क बढ़ाने से घरेलू मार्केट में प्याज ज्यादा पहुंचेगी, जिससे दाम कम हो सकते हैं।

क्यों तेजी से बढ़ रही प्याज की कीमत : एचटी के मुताबिक एक्सपर्ट का कहना है कि मार्केट में उपलब्ध प्याज के आखिरी स्टॉक को जमा करके रखा जा रहा है, जिससे आपूर्ति में तेजी से कमी आ रही है। वहीं लोकल मार्केट में भी प्याज की आपूर्ति कम हुई, जिस कारण प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर सरकार ने जल्द इसे लेकर कदम नहीं उठाया तो प्याज की कीमत 120 से 150 रुपए किलो तक जा सकती है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Covid-19 के बाद से क्यों बढ़े हार्ट अटैक? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वजह?