• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi Rastra Rishi
Written By
Last Updated :हरिद्वार , बुधवार, 3 मई 2017 (12:46 IST)

राष्ट्र ऋषि बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

राष्ट्र ऋषि बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - Narendra Modi Rastra Rishi
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को हरिद्वार के कनखल स्थित पतंजलि अनुसंधान संस्थान पहुंचे। वहां उन्हें राष्ट्र ऋषि के रूप में सम्मानित किया गया है।
 
पतंजलि संस्थान के मुखिया और योगगुरु स्वामी रामदेव ने इस अवसर पर कहा कि नरेन्द्र मोदी से पूरा राष्ट्र गौरवान्वित है। उन्होंने न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को मोदी महान ऋषि और वरदान के रूप में मिले हैं।

बाबा रामदेव ने नरेन्द्र मोदी को हिन्दुस्तान का गौरव निरूपित करते हुए कहा कि  हिन्दुस्तान के करोड़ों देशवासी, गरीब, अमीर, फकीर सब मोदीजी में अपना प्रतिरूप देखते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन हुआ। बहुत से लोगों की पतंजलि पर नजर है वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि बाबा अब गिरेगा, लेकिन न बाबा गिरेगा न ही देश को गिरने देगा। 
ये भी पढ़ें
रिश्वतखोरी के आरोपों पर आईटी आयुक्त गिरफ्तार