• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. New Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 3 मई 2017 (12:56 IST)

रिश्वतखोरी के आरोपों पर आईटी आयुक्त गिरफ्तार

रिश्वतखोरी के आरोपों पर आईटी आयुक्त गिरफ्तार - New Delhi
नई दिल्ली। सीबीआई ने एक बड़े कॉर्पोरेट समूह को फायदा पहुंचाने के लिए कथित तौर पर 19 लाख रुपए से अधिक की रिश्वत लेने के संबंध में आयकर आयुक्त और 5 अन्यों को गिरफ्तार किया है।
 
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि आयुक्त बीबी राजेंद्र प्रसाद और एक अन्य व्यक्ति को विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया गया है जबकि 4 अन्यों को मुंबई से हिरासत में लिया गया है।
 
सूत्रों ने बताया कि यह मामला आयुक्त द्वारा कथित तौर पर 19 लाख रुपए से अधिक की रिश्वत लेने से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान एजेंसी ने 1.5 करोड़ रुपए जब्त किए। आरोप है कि एक कॉर्पोरेट घराने को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत ली गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, कहा...