• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi Randeep surjewala rupee speech
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (13:39 IST)

रुपए में गिरावट, 'मोदीजी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिए', कांग्रेस ने साधा निशाना

रुपए में गिरावट, 'मोदीजी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिए', कांग्रेस ने साधा निशाना - narendra modi Randeep surjewala rupee speech
नई दिल्ली। कांग्रेस ने रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले 74 रुपए के करीब पहुंच जाने को लेकर नरेंद मोदी सरकार पर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री को अपना वह पुराना भाषण याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने तत्कालीन संप्रग सरकार पर हमला किया था।
 
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि 'रुपया फिर से 74 के पार, मोदी सरकार अब हुई बेकार। अर्थव्यवस्था तार-तार हो गई है और महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है।
उन्होंने कहा कि मोदीजी, कुछ तो बात कीजिए, पुराना भाषण याद कीजिये। बैंकों और निर्यातकों के बीच बिकवाली का दौर चलने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.88 पर खुला।
 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 2018 में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.3% और 2019 में 7.4% रहने का अनुमान जताया है। इससे भी रुपया को बल मिला है। इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे टूटकर 74.06 पर बंद हुआ था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ : भिलाई इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव से लगी आग से 12 की मौत