रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Rahul Gandhi, Fasting
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अप्रैल 2018 (17:33 IST)

महिलाओं पर अत्याचार पर भी उपवास रखें मोदी : राहुल

महिलाओं पर अत्याचार पर भी उपवास रखें मोदी : राहुल - Narendra Modi, Rahul Gandhi, Fasting
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 12 अप्रैल को उपवास रखने की घोषणा पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी उपवास रखना चाहिए।


उल्लेखनीय है कि मोदी, केंद्रीय मंत्रियों तथा भाजपा के सभी सांसदों ने संसद के बजट सत्र में विपक्ष के व्यवधान डालने के विरोध में 12 अप्रैल को उपवास रखने की घोषणा की है। गांधी ने ट्विटर पर कहा कि उत्तरप्रदेश में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

आशा है कि प्रधानमंत्रीजी भाजपा शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सलमान खान के खिलाफ वारंट