रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, National Nutrition Mission, Daughters
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 मार्च 2018 (20:15 IST)

बेटियां देश एवं परिवार की आन बान शान : मोदी

बेटियां देश एवं परिवार की आन बान शान : मोदी - Narendra Modi, National Nutrition Mission, Daughters
झुंझुनूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटियों को परिवार एवं देश की 'आन बान शान' बताते हुए कहा कि
लिंगानुपात को कायम रखने के लिए इन्हें बचाने के साथ ही शिक्षित करना जरूरी है। इसके साथ भावी पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिए इनके पोषण पर ध्यान दिया जाए।


मोदी गुरुवार को यहां 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं' अभियान के देशव्यापी विस्तारीकरण एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन का लोकार्पण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों एवं अज्ञानता के कारण बेटियों को जन्म से पहले ही मार दिया जाता है, जो भारत की सांस्कृतिक परम्पराओं के खिलाफ है।

उन्होंने लोगों से बेटी और बेटे के प्रति समानता का व्यवहार करने का आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान में बेटियां परिवार के बुजुर्गों के संरक्षण में महती भूमिका निभा रही हैं, वहीं हर क्षेत्र के उच्च स्तरों पर अग्रणी दक्षता हासिल कर देश का गौरव और मान बढ़ा रही हैं। मोदी ने देश की भावी पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिए शुरू किए गए राष्ट्रीय पोषण मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि इसको जन आन्दोलन का रूप दिया जाए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन में केवल पोषण ही पर्याप्त ही नहीं है, बल्कि उनमें स्वच्छता, स्वास्थ्य में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। उन्होंने राज्य सरकारों से भी आग्रह किया कि 2022 तक देश को कुपोषण से मुक्त कराने के लिए उचित कार्यवाही करें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तेदेपा मंत्रियों ने दिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल से त्याग पत्र