शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Man ki Baat, black money
Written By
Last Modified: रविवार, 27 नवंबर 2016 (20:06 IST)

जन-धन खातों पर सरकार की नजर, कैशलेस पर जोर

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में छोटे से बड़े स्तर पर नकदी रहित लेन-देन पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि इससे कालेधन और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी, इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी के मद्देनजर जन-धन खातों के दुरुपयोग के प्रति भी लोगों को आगाह किया। 
मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम के 26वें संस्करण में नोटबंदी को देश में कैशलेस व्यवस्था शुरू करने का बेहतर मौका बताते हुए छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और आम आदमी तथा विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे नकदीरहित लेन-देन प्रणाली को मूर्तरूप देने का संकल्प लें। 
 
उन्होंने कहा कि युवा देश को नोटों के चक्कर से बाहर लाने, भ्रष्टाचार से मुक्त करने, कालाधन से मुक्ति दिलाने और लोगों को कठिनाइयों-समस्याओं से मुक्त करने के अभियान का नेतृत्व करें।
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण छोटे व्यापारियों, किसानों, मजदूरों और आम आदमी को दिक्कत हो रही है लेकिन यह लेन-देन की डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने का बेहतर मौका है। देश की युवा आबादी आसपास के लोगों को नकदीरहित लेन-देन की जानकारी देने, उसके फायदे बताने के साथ-साथ उनका विश्वास जीतने तथा उन्हें यह प्रणाली सिखाने का काम इस अभियान में बहुत बड़ा योगदान दे सकती है। 
 
कैशलेस लेन-देन को पूरी तरह सुरक्षित और आसान बताते हुए उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को इसमें योगदान देने के साथ-साथ इसका नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने मजदूरों का भी आह्वान किया कि वे इस व्यवस्था को अपनाएं, क्योंकि सरकार का उद्देश्य इस व्यवस्था से गरीब, किसान और वंचित को फायदा पहुंचाना है। 
 
मोदी ने कहा कि युवाओं को पुरानी पीढ़ी के लोगों को विश्वास में लेकर और जागरूक बनाकर नकदीरहित लेन-देन के इस्तेमाल के लिए तैयार करना होगा। युवाओं को संकल्प लेना होगा कि वे समय निकालकर हर रोज 10 परिवारों को कैशलेस प्रणाली की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि यदि सब मिलकर काम करेंगे तो 1 महीने के भीतर-भीतर हम विश्व के अंदर एक नए आधुनिक हिन्दुस्तान के रूप में खड़े हो सकते हैं
 
प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचारियों को आगाह किया कि वे अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए गरीबों के जन-धन खातों का दुरुपयोग न करें। उन्होंने कहा कि अपनी बेहिसाब काली कमाई को सफेद करने की फिराक में लगे कुछ लोग गैरकानूनी रास्ते खोज रहे हैं और इनमें से कुछ जन-धन खातों का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे लोग गरीबों को भ्रमित करके और लालच देकर उनके खातों में पैसे डालकर अपनी काली कमाई को सफेद करने की जुगत में लगे हैं।
 
मोदी ने जन-धन खातों का दुरुपयोग कर रहे लोगों को आगाह करते हुए कहा कि वे ऐसा कुछ न करें जिससे गरीबों का नाम रिकॉर्ड पर आए और वे मुसीबत में फंस जाए। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि बेनामी संपत्ति के कठोर कानून में गरीब फंस जाए। उन्होंने कहा 'मेहरबानी करके गरीबों की जिंदगी के साथ मत खेलिए।' 
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी पर आम जनता को भ्रमित करने की तमाम कोशिशें चल रही हैं लेकिन वह समझ गई है कि यह कदम देशहित में है इसलिए लोग इसके समर्थन में है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प और सामूहिक पुरुषार्थ से देश हर तरह से तपकर सोने की तरह निखरकर निकलेगा और इसे नई ताकत मिलेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'स्वच्छ भारत अभियान' : मोदी का अमिताभ को धन्यवाद