• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Indian Tourism, Tourist
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (18:27 IST)

मोदी का दुनिया के पर्यटकों को भारत भ्रमण का न्योता

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी दुनिया के पर्यटकों को भारत भ्रमण और देश की सुंदरता निहारने का न्योता दिया है और युवा नागरिकों को घूम-घूमकर अपने देश की विविधता का पता लगाने को कहा है। 
 
मोदी ने 'विश्व पर्यटन दिवस' पर अपने संदेश में कहा है कि मैं दुनिया के सभी देशों के लोगों को भारत आने, अतुल्य भारत की सुंदरता देखने तथा हमारे लोगों के आतिथ्य सत्कार का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से अपने युवा दोस्तों से अनुरोध करूंगा कि वे भारतभर में घूमें और जीवंत राष्ट्र की विविधता को अपनी आंखों से देखें।
 
प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 36वें संस्करण की ऑडियो क्लिप भी साझा की है जिसमें उन्होंने पर्यटन और उससे होने वाले फायदों के बारे में बात की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल ने सिन्हा के लेख पर मोदी-जेटली का उड़ाया मजाक