सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन। , बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (14:01 IST)

मोदी के जीवन पर आधारित किताब का वॉशिंगटन में विमोचन

Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित किताब का यहां विश्वस्तर पर विमोचन किया गया।
 
‘दि मेकिंग ऑफ ए लेजेंड’ में मोदी की जिंदगी से जुड़ी बातें और तस्वीरें हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद के उनके संघर्षों एवं विभिन्न पहलों को भी किताब में बयां किया गया है।
 
किताब के लेखक ‘सुलभ इंटरनेशनल’ एनजीओ के संस्थापक बिंदेश्वरी पाठक हैं। सांसद एच मॉर्गन ग्रिफिथ, थॉमस ए गेरेट, बारबरा कॉमस्टॉक, टेड योहो, अमी बेरा को भी इन किताबों की प्रतियां भेंट की गईं। भारत में किताब का विमोचन जुलाई में किया गया था। (भाषा)