शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS Narendra Modi
Written By
Last Modified: पुणे। , बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (07:35 IST)

पृथ्वीराज चव्हाण का दावा, मोदी से खुश नहीं है आरएसएस

Prithviraj Chavan
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की आलोचना की और दावा किया कि आरएसएस मोदी से खुश नहीं है।
 
चव्हाण ने कहा कि सुषमा स्वराज को रक्षा मंत्रालय दिया जाना चाहिए था। ‘महाराष्ट्र मीडिया’ द्वारा आयोजित जन साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान चव्हाण से उनके उस हालिया बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ मोदी से खुश नहीं है क्योंकि उन्होंने ‘आरएसएस के दो लोगों को कैबिनेट में शामिल नहीं किया।’ चव्हाण ने कहा, ‘‘मोदी की कार्यशैली को लेकर आरएसएस के भीतर ही असंतोष है। 
 
आरएसएस उनको लेकर खुश नहीं है। आरएसएस खुश नहीं है क्योंकि वह फैसले करते समय संघ को भरोसे में नहीं ले रहे हैं। कैबिनेट के हालिया फेरबदल में उन्होंने चार नौकरशाहों को शामिल कर लिया।’ उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि मोदी के पास सक्षम नेता नहीं हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बीएचयू विवाद, वीसी त्रिपाठी से छीने सारे अधिकार