मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. BHU Controversy
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (08:38 IST)

बीएचयू विवाद, वीसी त्रिपाठी से छीने सारे अधिकार

Banaras Hindu University
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले में वाइस चांसलर गिरीश चंद्र त्रिपाठी से छीने गए सारे अधिकार।
 
मीडिया खबरों के अनुसार उनके सारे अधिकार अग्र‍िम आदेश तक छीन लिए गए हैं। वहीं, विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ओंकारनाथ सिंह ने इस पूरे मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एमके सिंह नए चीफ प्रॉक्टर बन सकते हैं।

उधर, इस पूरे घटनाक्रम में छात्राओं पर शनिवार की रात हुए लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को वाराणसी के कमिश्नर नितिन गोकर्ण ने मुख्य सचिव राजीव कुमार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में उन्होंने यूनिवर्सिटी के प्रशासन को दोषी ठहराया है। इस बीच बीएयचू प्रशासन ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया।