गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi inaugurates railway line between Thane and Diva
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022 (20:14 IST)

महाराष्ट्र: PM मोदी ने ठाणे और दिवा के बीच दो अतिरिक्त रेलवे लाइन का उद्घाटन किया

महाराष्ट्र: PM मोदी ने ठाणे और दिवा के बीच दो अतिरिक्त रेलवे लाइन का उद्घाटन किया - Narendra Modi inaugurates railway line between Thane and Diva
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली 2 अतिरिक्त रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और 2 उपनगरीय ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

मोदी ने कहा कि योजना और क्रियान्वयन में समन्वय की कमी के कारण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं पहले खिंचती रहती थीं, लेकिन हमने उस दृष्टिकोण को बदल दिया है। एक अधिकारी ने कहा कि 2 नई लाइनों के शुरू होने से मध्य रेलवे की मुख्य लाइन पर 36 अतिरिक्त उपनगरीय सेवाएं शुरू हो जाएंगी और वातानुकूलित लोकल ट्रेनों की संख्या 10 से बढ़कर 44 हो जाएंगी।