शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, democracy, Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: हेरात , रविवार, 5 जून 2016 (00:27 IST)

लोकतंत्र में होने वाले शोर का आदी हूं : नरेन्द्र मोदी

लोकतंत्र में होने वाले शोर का आदी हूं : नरेन्द्र मोदी - Narendra Modi, democracy, Prime Minister Narendra Modi
हेरात। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि वह लोकतंत्र में होने वाले शोर के आदी हैं। उन्होंने देश में खुद पर विपक्ष के हमलों की ओर इशारा करते हुए शायद यह बात कही।
नई दिल्ली से आने के बाद हेरात हवाईअड्डे से हेरात के गवर्नर हाउस जाने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होने के बाद अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद हनीफ अतमर ने उन्हें जब शोर से बचने के लिए ‘ईयरमफ’ लगाने का सुझाव दिया, तब मोदी ने यह टिप्पणी की।
 
हेलीकॉप्टर पर सवार एक व्यक्ति के मुताबिक मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा, मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से हूं। मैं लोकतंत्र में होने वाले शोरगुल का आदी हूं। अफगान-भारत मैत्री सेतु का उद्घाटन करने वे गवर्नर हाउस गए थे। 
 
इस बांध को सलमा बांध विद्युत परियोजना के नाम से जाना जाता था जिसे भारत ने 1700 करोड़ रुपए की लागत से बनाया है।
 
हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री ने एक सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को देखा और टिप्पणी की कि यह उन्हें गुजरात की याद दिला रहा है।
 
उन्होंने कहा, यह मुझे गुजरात की याद दिला रहा है। 12 साल तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया था।
 
इस पर अतमर ने कहा, आपका धन्यवाद, हेरात के बहुत से परिवारों को इस सिंचाई परियोजना के जरिए बिजली और पानी मिल रहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आयुध भंडार के पास गिरा वायु सेना का ड्रोन