मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, China visit, Rahul Gandhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (18:38 IST)

नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा, राहुल गांधी ने दी सलाह

नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा, राहुल गांधी ने दी सलाह - Narendra Modi, China visit, Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि वे तनाव में नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें डोकलाम और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर जरुर बात करनी चाहिए।


गांधी ने ट्वीट कर कहा, प्रिय प्रधानमंत्री, टीवी समाचारों से पता चला कि चीन यात्रा का कोई एजेंडा नहीं है। आप तनाव में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आपको स्मरण कराने के लिए 1. डोकलाम 2. पाकिस्तान के कब्जे वाले से गुजरने वाला चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा। यह भारतीय क्षेत्र है। भारत आपको इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर सुनना चाहता है। आपको हमारा पूरा समर्थन है।
मोदी दो दिन की चीन यात्रा पर हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत कर रहे हैं। हालांकि इस यात्रा पर कोई एजेंडा घोषित नहीं किया गया है। (वार्ता)