बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Asaram Narendra Modi controversial video
Written By
Last Modified: दुबई , बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (21:47 IST)

ICC ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री मोदी और आसाराम का वीडियो, मांगी माफी

ICC ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री मोदी और आसाराम का वीडियो, मांगी माफी - ICC Asaram Narendra Modi controversial video
दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को अपने आधिकारिक हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित पोस्ट को लेकर माफी मांगी और इस संबंध में जांच शुरू कर दी। आईसीसी ने बाद में यह पोस्ट हटा दी थी, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट कई बार शेयर किए गए।

आईसीसी ने बाद में ट्वीट किया कि 'आईसीसी को आज अपने ट्विटर हैंडल पर क्रिकेट से इतर किए गए ट्वीट को लेकर खेद है। बहुत कम समय तक रहने वाले इस ट्वीट से जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुईं, हम उनसे तहेदिल से माफी मांगते हैं.’
उन्होंने कहा कि यह कैसे हुआ इस पर हमने जांच शुरू कर दी है। यह ट्वीट बुधवार सुबह किया गया था जो मोदी और स्वयंभू बाबा आसाराम से जुड़ा था। जोधपुर की एक अदालत ने 2013 में एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने के जुर्म आसाराम को ताउम्र कैद की सजा सुनाई। जैसे ही यह ट्वीट सामने आया, कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि आईसीसी अकाउंट को कौन संचालित कर रहा है। 

इस प्रकरण से भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी खफा था। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की गई। हम इस मसले को आईसीसी के संज्ञान में लेकर आए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी से चेन्नई ने रॉयल्स को 5 विकेट से हराया