शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Champaran movement,
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (18:49 IST)

स्वच्छता आजादी से ज्यादा महत्वपूर्ण है : मोदी

स्वच्छता आजादी से ज्यादा महत्वपूर्ण है : मोदी - Narendra Modi, Champaran movement,
चंपारण आंदोलन के 100 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीजी को उद्धृत करते हुए कहा कि स्वच्छता आजादी से ज्यादा जरूरी है। उल्लेखनीय है कि गांधी आज के ही दिन चंपारण आंदोलन के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। 
 
'स्वच्छाग्रह, बापू को कार्यांजलि' के बैनर लगे स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी कहते थे कि मेरा जीवन ही मेरा दर्शन है। उन्होंने कहा कि चंपारण में लोगों को परिवर्तन करने की शक्ति का अहसास हुआ। गांधी जी उस समय लोगों की विचार प्रक्रिया को जगा रहे थे। गांधीजी मूल रूप से स्वच्छाग्रही थे। बापू ने कहा था कि स्वच्छता आजादी से भी ज्यादा जरूरी है। 
 
* गांधी जी के स्वच्छ भारत का सपना अधूरा रह गया। 7 दशक बाद ही यह सपना पूरा नहीं हो सका। 
* खादी के विकास में गांधी जी का चंपारण आंदोलन अहम।
* जनशक्ति आंदोलन में महिलाओं को बराबरी का मौका दिया। 
ये भी पढ़ें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर