• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (14:32 IST)

मोदी ने 'विश्व रेडियो दिवस' पर कहा- रेडियो को सक्रिय एवं जीवंत रखें

मोदी ने 'विश्व रेडियो दिवस' पर कहा- रेडियो को सक्रिय एवं जीवंत रखें - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 'विश्व रेडियो दिवस' के मौके पर कहा कि रेडियो बातचीत का एक शानदार आयाम है और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को इसे 'सक्रिय एवं जीवंत' रखना चाहिए।

 
प्रधानमंत्री ने सभी रेडियो प्रेमियों और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सोमवार को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया कि 'विश्व रेडियो दिवस' पर शुभकामनाएं। मैं सभी रेडियो प्रेमियों और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बधाई देता हूं... और इस माध्यम को सक्रिय एवं जीवंत रखें। 
 
उन्होंने लिखा कि रेडियो बातचीत, कुछ सीखने और संवाद का एक शानदार आयाम है। मेरे 'मन की बात' कार्यक्रम के अनुभव ने ही मुझे पूरे भारत में लोगों से जोड़ा है। मोदी ने कहा कि उनके 'मन की बात' के सभी मासिक रेडियो कार्यक्रमों को एनएआरईएनडीआरएएमओडीआई डॉट इन : एमएएनएन-केआई-बीएएटी पर सुना जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या