संपत्ति का ब्योरा दो, भाजपा सांसदों को मोदी का अल्टीमेटम
नई दिल्ली। अपनी संपत्ति और देनदारियों की जानकारी नहीं देने वाले भाजपा सांसदों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अल्टीमेटम दिया कि वे 48 घंटे के भीतर संपत्ति की जानकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक करें।
पिछले महीने एक आरटीआई के माध्यम से यह जानकारी सामने आई थी कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत लोकसभा के 401 सांसदों ने अपनी संपत्तियों और देनदारियों का ब्योरा नहीं दिया था। इस सूची में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गृहमंत्री राजनाथसिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम भी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा सदस्य संपत्ति ब्योरा नियम 2004 के मुताबिक शपथ लेने के 90 दिनों के अंदर लोकसभा सदस्य को अपनी संपत्ति का ब्योरा जमा कराना होता है। उस समय की जानकारी के अनुसार भाजपा के 209, कांग्रेस के 31, तृणमूल कांग्रेस के 27, बीजद के 18, शिवसेना के 15 और टीडीपी के 14 सांसदों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया। इनके साथ ही कुछ अन्य पार्टियों के सांसदों ने भी अब तक अपनी संपत्ति की जानकारी नहीं दी।