गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. narayana murthy touches the feet of ratan tata photo goes viral on social media
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (08:53 IST)

नारायण मूर्ति ने रतन टाटा से पैर छूकर लिया आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

Ratan Tata
मुंबई। कुछ दिनों पहले देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा की जवानी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। अब एक फिर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बार उनके साथ इन्फोसिस के को-फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति भी हैं।
 
इस तस्वीर के वायरल होने का कारण है कि एनआर नारायण मूर्ति एक अवॉर्ड समारोह में रतन टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे हैं।
 
यह तस्वीर TiECON मुंबई 2020 के मंच की है, जहां नारायण मूर्ति ने रतन टाटा को TiECON मुंबई 2020 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया।
 
इसके बाद 73 वर्षीय नारायणमूर्ति ने 82 साल के रतन टाटा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। आयोजकों ने इस ऐतिहासिक फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने रतन टाटा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
 
ट्विटर पर कई लोगों ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया और नारायण मूर्ति की प्रशंसा की। भारतीय संस्कृति की झलक दिखाती इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
 
रतन टाटा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है। रतन टाटा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरे सबसे अच्छे दोस्त नारायण मूर्ति के हाथों से अवॉर्ड पाकर मुझे बहुत खुशी महसूस हुई।
ये भी पढ़ें
दिल्ली को सीरिया नहीं बनने देंगे, बोले BJP नेता तरुण चुघ, शाहीन बाग में ISIS जैसा टेरर मॉड्यूल