रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ मानहानि के मामले वापस लिए
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2020 (19:21 IST)

नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ मानहानि के मामले वापस लिए

Ratan Tata | नुस्ली वाडिया ने रतन टाटा के खिलाफ मानहानि के मामले वापस लिए
नई दिल्ली। बांबे डाइंग के चेयनमैन नुस्ली वाडिया ने टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा और अन्य के खिलाफ दायर 3000 करोड़ रुपए के हर्जाने सहित मानहानि के सारे मामले सोमवार को वापस ले लिए। प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने वाडिया को शीर्ष अदालत में अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।

इससे पहले, पीठ ने इस कथन को दर्ज किया कि टाटा और अन्य की मंशा वाडिया को बदनाम करने की नहीं थी। पीठ ने कहा, टाटा के इस बयान के मद्देनजर कि वाडिया को बदनाम करने की कोई मंशा नहीं थी, जो उच्च न्यायालय के नतीजे के अनुरूप है, याचिकाकर्ता को मौजूदा याचिका और हर्जाने के लिए लंबित वाद वापस लेने की अनुमति दी जाती है।

पीठ ने वाडिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता सीए सुन्दरम से कहा कि न्यायालय उनके मुवक्किल के दृष्टिकोण की सराहना करता है। शीर्ष अदालत ने 6 जनवरी को वाडिया और टाटा से कहा था कि वे एकसाथ बैठक कर मानहानि के मामले में अपने मतभेद दूर करें।

वाडिया ने 2016 में रतन टाटा और अन्य के खिलाफ उस समय मानहानि का मामला दायर किया था, जब उन्हें टाटा समूह की कुछ कंपनियों के बोर्ड से हटा दिया गया था।