नलिनी ने पैरोल के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया
चेन्नई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा काट रही नलिनी श्रीहरन ने बेटी की शादी का प्रबंध करने के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर छह महीने के पैरोल की मांग की है।
वेल्लोर की विशेष जेल में पिछले 26 सालों से शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा काट रही नलिनी ने न्यायालय में दायर की गई अपनी याचिका में कहा है कि शुक्रवार को आजीवन कारावास की कैदी होने के कारण नियमानुसार उन्हें दो वर्षों में एक माह की 'ऑर्डिनरी लीव' मिलनी चाहिए।
नलिनी ने कहा कि लंबे समय से उन्होंने यह 'ऑर्डिनरी लीव' नहीं ली है। नलिनी ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी हरिथ्रा के विवाह की व्यवस्था करने के लिए छह महीने की पैरोल की आवश्यकता है। हरिथ्रा वर्तमान में अपने दादा-दादी के साथ लंदन में रह रही है। नलिनी ने कहा कि उसने इस संबंध में 12 नवंबर 2016 को मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर जानकारी दी थी। (वार्ता)