• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mystery of Diya Kumaris room number 3103
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 दिसंबर 2023 (00:07 IST)

शुभ या अशुभ! दीया कुमारी के कक्ष क्रमांक 3103 का रहस्य

शुभ या अशुभ! दीया कुमारी के कक्ष क्रमांक 3103 का रहस्य - Mystery of Diya Kumaris room number 3103
Rajasthan Deputy Chief Minister Diya Kumari: राजस्थान की नई उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने शुक्रवार शाम यहां राजधानी जयपुर स्थित सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया। दीया ने कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कार्यभार संभाला। दीया को कक्ष क्रमांक 3103 आवंटित किया गया है।
 
गहलोत सरकार के कार्यकाल में यह कक्ष उनके डिप्टी सचिन पायलट के पास था। पायलट को मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से मतभेदों के चलते और सरकार के खिलाफ साजिश के आरोप में मंत्रिमंडल और कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
 
यह कभी ओल्ड सीएमओ था : दीया कुमारी को अलॉट कक्ष की एक और खासियत है। किसी समय यह कक्ष ओल्ड सीएमओ कहलाता था। तत्कालीन मुख्‍यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत इसी कक्ष में बैठकर राजस्थान सरकार का संचालन करते थे। ऐसे में इस कक्ष को दीया कुमारी के लिए खास माना जा रहा है। क्योंकि वे राजस्थान के मुख्‍यमंत्री पद की रेस में भी शामिल थी। हालांकि उनकी दौड़ उपमुख्‍यमंत्री पद तक पहुंचकर थम गई। 
 
सचिन के लिए फलीभूत नहीं हुआ यह कक्ष : इस कक्ष का एक और पहलू यह है सचिन पायलट जब डिप्टी सीएम बने थे तो उन्हें पूरे समय विवाद का सामना करना पड़ा था। अशोक गहलोत के साथ उनके मतभेद और विवाद लगातार जारी रहे। उन्हें डिप्टी सीएम और पार्टी अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद खोने पड़े थे। सचिन भले ही ज्यादातर समय शांत रहे, लेकिन उनके समर्थक लगातार उनकी मुसीबत बढ़ाते रहे। 
 
इस कक्ष की शुभता और अशुभता का तो आने वाले समय दीया कुमारी की राजनीतिक हैसियत के आधार पर ही पता चलेगा। लेकिन, जानकार लोग इस बात को लेकर जरूर चर्चा कर रहे हैं कि दीया कुमारी सचिन की तरह विवादों में घिरेंगी या फिर भैरोंसिंह शेखावत की तरह मुख्‍यमंत्री पद की कुर्सी आसीन होंगी।   
 
उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा की 200 में 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा को 115 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस को 69 सीटें  मिलीं। राज्य की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। वहां अब 5 जनवरी को मतदान होगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Security Breach : आरोपी सागर शर्मा ने डायरी में लिखा था, घर से विदा लेने का समय नजदीक आया