गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi's conversation with Harvard students
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (23:06 IST)

हार्वर्ड के छात्रों से मिले राहुल गांधी, भारतीय छात्रों को लेकर कही यह बात

हार्वर्ड के छात्रों से मिले राहुल गांधी, भारतीय छात्रों को लेकर कही यह बात - Rahul Gandhi's conversation with Harvard students
Rahul Gandhi's conversation with Harvard students : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह के साथ संवाद किया और इस बात पर जोर दिया कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ाई लड़ने को प्रतिबद्ध हैं कि प्रत्‍यके भारतीय छात्र को वैश्विक दूत बनने के लिए आवश्यक अनुभव और अवसर मिले।
 
छात्रों के साथ बातचीत के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, छात्र भारत के बारे में कई विषयों को लेकर उत्सुक थे। मसलन, सत्तावाद का उदय और लोकतांत्रिक राजनीति के लिए चुनौतियां, चीन द्वारा उत्पन्न भूराजनीतिक चुनौतियां और एआई जैसी नई प्रौद्योगिकी के विषय।

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ कांग्रेस नेता की मुलाक़ात शुक्रवार को दिल्ली में हुई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने छात्रों के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा, मैंने दूसरों को सुनने की शक्ति और भारत की दार्शनिक और आध्यात्मिक परंपराओं पर अपने विचार स्पष्ट किए।

गांधी ने जोर दिया, इन उज्ज्वल, आत्मविश्वास से भरी प्रतिभाओं को सुनकर मैं हर भारतीय छात्र को वैश्विक दूत बनने के लिए समान अवसर दिलाने के लिए लड़ने के लिए और अधिक दृढ़ संकल्पित हो गया। कांग्रेस नेता अपनी विदेश यात्राओं के दौरान दुनिया भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों में छात्रों के साथ बातचीत करते रहे हैं। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
एक्शन में भजन, महिला सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता, पेपरलीक मामले में SIT