श्रीनगर में मुस्लिम कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष नजरबंद
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को मुस्लिम कॉन्फेंस के अध्यक्ष अब्दुल गनी बट को उनके घर में नज़रबंद कर दिया गया।
मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर में वज़ीर-बाघ स्थित पार्टी मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं तथा बट को कल देर रात बताया गया कि उन्हें घर में नज़रबंद किया गया है। प्रवक्ता ने उनके खिलाफ कार्रवाई की कड़ी निंदा भी की है।
गौरतलब है कि बट भट्ट हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वे उन 18 अलगावादियों की सूची में शामिल हैं जिनकी सुरक्षा राज्य सरकार ने 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले के बाद वापस ले ली थी। हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे।