मुंबई हमला : आतंकवाद के सभी रूपों का उन्मूलन होगा
नई दिल्ली। मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर संसद ने बुधवार को विश्व में आतंकवाद के सभी रूपों का उन्मूलन करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। लोकसभा में सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने मुंबई हमलों की 6ठी बरसी का जिक्र किया और कहा कि इस जघन्य आतंकवादी हमले की बुधवार को 6ठी बरसी है जिसमें कई भारतीय और विदेशी नागरिकों की जान गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
अध्यक्ष महाजन ने कहा कि इस अमानवीय आतंकवादी हमले के 1 वर्ष बाद नवंबर 2009 में इसी दिन सभा ने आतंकवादी ताकतों का एकजुट होकर मुकाबला करने और उन्हें पराजित करने का संकल्प लिया था।
महाजन ने कहा कि यह सभा अपने उन बहादुर सुरक्षाकर्मियों की सराहना करती है जिन्होंने आतंकवादियों को पराजित करने में असाधारण साहस का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज हम पूरे विश्व में आतंकवाद के सभी रूपों का उन्मूलन करने की दिशा में काम करने की अपनी शपथ और वचनबद्धता को दोहराते हैं।
उधर राज्यसभा में सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि इस भीषण आतंकवादी हमले से निपटने के दौरान लोगों की जान-माल की हिफाजत के लिए सुरक्षाकर्मियों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई। अंसारी ने कहा कि इस हमले के बावजूद आतंकवाद से दृढ़ता से मुकाबला करने की हमारी प्रतिबद्धता कमजोर नहीं हुई है और हम इसे फिर से दोहराते हैं।
दोनों सदनों में सदस्यों ने इस घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी। (भाषा)