बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mumbai Police, dancer, police dancer, viral
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अगस्त 2021 (10:59 IST)

मुंबई के इस ‘पुलिस कॉन्‍स्टेबल’ के डांस स्‍वैग ने ‘गोविंदा’ को छोड़ दिया पीछे, सोशल मीडि‍या में छा गया वीडि‍यो

मुंबई के इस ‘पुलिस कॉन्‍स्टेबल’ के डांस स्‍वैग ने ‘गोविंदा’ को छोड़ दिया पीछे, सोशल मीडि‍या में छा गया वीडि‍यो - Mumbai Police, dancer, police dancer, viral
सोशल मीडिया पर मुंबई के एक पुलिस कॉन्सटेबल का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये पुलिसवाला इतना गजब का डांस कर रहा है कि इसके आगे तो आप मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा के डांस को भी भूल जाएंगे। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस वाले के डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर उसके डांस की तारीफ कर रहे हैं।

पुलिस कॉन्सटेबल अमोल कांबले ने ये वीडियो 30 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में वो फिल्म अप्पू राजा के गाने आया है राजा...पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

फिल्म में इस गाने को कमल हासन पर फिल्माया गया था। वीडियो में अमोल अनी वर्दी पहने एक लड़के के साथ जबरदस्त डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ में उन्होंने सनग्लासेज भी लगाए हुए हैं। जिससे उनका गजब का स्वैग दिखाई दे रहा है।

अमोल यशवंत कांबले अपने डांसिंग टैलंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी पोस्टिंग नायगांव पुलिस हेडक्वार्टर में है। अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद खाली टाइम में कांबले अपने डांस वीडियो बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।