रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Morgan Stanley report on India's economic growth
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 17 मार्च 2024 (16:01 IST)

India Economic Growth : 2003-07 जैसी लग रही भारत की आर्थिक तेजी, Morgan Stanley ने जारी की रिपोर्ट

India Economic Growth : 2003-07 जैसी लग रही भारत की आर्थिक तेजी, Morgan Stanley ने जारी की रिपोर्ट - Morgan Stanley report on India's economic growth
Morgan Stanley report on India's economic growth : निवेश के दम पर आगे बढ़ रही भारत की मौजूदा आर्थिक वृद्धि की रफ्तार 2003-07 जैसी लग रही है। उस समय आर्थिक वृद्धि दर औसतन 8 प्रतिशत से अधिक थी। मॉर्गन स्टेनली के अर्थशास्त्रियों ने यह बात कही है।
 
पूंजीगत व्यय वृद्धि के प्रमुख चालक के रूप में उभरा : मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट ‘द व्यूपॉइंट: इंडिया- व्हाई दिस फील लाइक 2003-07’ में कहा कि एक दशक तक जीडीपी के मुकाबले निवेश में लगातार गिरावट के बाद अब भारत में पूंजीगत व्यय वृद्धि के प्रमुख चालक के रूप में उभरा है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमें लगता है कि पूंजीगत व्यय चक्र के लिए पर्याप्त गुंजाइश है और इसलिए वर्तमान तेजी 2003-07 के समान है।
मॉर्गन स्टेनली के अर्थशास्त्रियों ने कहा कि वर्तमान तेजी खपत की तुलना में निवेश बढ़ने के चलते है। शुरुआत में इसे सार्वजनिक पूंजीगत व्यय से समर्थन मिला, लेकिन निजी पूंजीगत व्यय में भी वृद्धि हो रही है। इसी तरह खपत को पहले शहरी उपभोक्ताओं ने सहारा दिया और बाद में ग्रामीण मांग भी बढ़ी।
 
GDP के मुकाबले निवेश 27 फीसदी से बढ़कर 39 प्रतिशत हो गया था : वैश्विक निर्यात में बाजार हिस्सेदारी बढ़ने और व्यापक आर्थिक स्थिरता से भी अर्थव्यवस्था को समर्थन मिला है। रिपोर्ट में कहा गया है, हमारा मानना है कि मौजूदा तेजी जीडीपी के मुकाबले निवेश बढ़ने के चलते है। इसी तरह के वृद्धि चक्र में 2003-07 के दौरान जीडीपी के मुकाबले निवेश 27 प्रतिशत से बढ़कर 39 प्रतिशत हो गया था।
जीडीपी के मुकाबले निवेश 34 फीसदी तक पहुंचा : जीडीपी के मुकाबले निवेश 2011 तक अपने उच्च स्तर पर था, जिसके बाद इसमें गिरावट आई। यह गिरावट 2011 से 2021 तक देखने को मिली, हालांकि उसके बाद स्थिति बदलने लगी और अब जीडीपी के मुकाबले निवेश 34 प्रतिशत तक पहुंच गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि वित्त वर्ष 2026-27 तक इसके 36 प्रतिशत होने का अनुमान है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग ने बदली 2 राज्यों में काउंटिंग की तारीख, अरुणाचल और सिक्किम में 2 जून को मतगणना