रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024
  4. ECI changes the counting schedule of Arunachal Pradesh and Sikkim
Last Updated : शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (16:55 IST)

चुनाव आयोग ने बदली 2 राज्यों में काउंटिंग की तारीख, अरुणाचल और सिक्किम में 2 जून को मतगणना

rajiv kumar election commission
Election news update : चुनाव आयोग ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना की तारीख 4 जून से बदलकर 2 जून की गई।
 
अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों पर विधानसभा के लिए नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी होगा। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के साथ ही यहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसी तरह सिस्किम की 32 विधानसभा सीटों पर भी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा।
 
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम दोनों ही विधानसभाओं का कार्यकाल 2 जून 2024 को समाप्त हो रहा है।
 
आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 13 मई को मतदान होगा जबकि ओड़िशा में 13 मई से 1 जून तक 4 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। इन 2 राज्यों में मतगणना 4 जून को होगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta