गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. लोकसभा चुनाव में 544 सीटों पर मतदान, चुनाव आयोग ने ऐसा क्यों कहा?
Last Modified: रविवार, 17 मार्च 2024 (07:35 IST)

लोकसभा चुनाव में 544 सीटों पर मतदान, चुनाव आयोग ने ऐसा क्यों कहा?

देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान

all phase map
  • देश में लोकसभा की कुल 543 सीटें
  • क्या है चुनाव आयोग की घोषणा का मणिपुर से कनेक्शन
Loksabha Election dates : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को 543 लोकसभा सीटों पर चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया। देश में 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान होगा। 4 जून को परिणामों की घोषणा होगी। राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 543 नहीं 544 सीटों पर वोटिंग होगी।
चुनाव आयोग ने जब सभी चरण के चुनावी तारीखों का नक्शा शेयर किया, तो इसमें कुल निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 543 के बजाय 544 थी। इस संबंध में किए गए सवाल के जवाब में राजीव कुमार ने कहा कि जातीय हिंसा के बीच विशेष स्थिति के कारण मणिपुर के एक संसदीय क्षेत्र में दो बार चुनाव होंगे।
 
मणिपुर में लोकसभा की 2 सीटें आंतरिक मणिपुर और बाहरी मणिपुर। आंतरिक मणिपुर में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि बाहरी मणिपुर में 2 चरणों में वोटिंग होगी। यहां 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होगा। 
election dates
उल्लेखनीय है कि देश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का 7 मई को, चौथे चरण का 13 मई को, 5वें चरण का 20 मई को, छठे चरण का 25 मई को और आखिरी और 7वें चरण का मतदान 1 जून को होगा। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मुंबई में आज राहुल गांधी की पदयात्रा, शिवाजी पार्क में इंडिया का शक्ति प्रदर्शन