मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Lok Sabha Election 2024 Schedule: election to be held in 7 phases
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2024 (16:48 IST)

Lok Sabha Election 2024 Schedule: आपके क्षेत्र में कब है मतदान, सभी चरणों का पूरा चुनावी कार्यक्रम

rajiv kumar
Lok Sabha Election 2024 Schedule : मुख्‍य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया। लोकसभा चुनावों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा।
 
यूपी में 7 चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में दो चरणों में होगी वोटिंग, 19 और 26 अप्रैल को मतदान होगा। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 13 मई को विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे।
 
जानिए कब है आपके क्षेत्र में मतदान...
पहला चरण : 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान 
दूसरा चरण : 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान
तीसरा चरण : 7 मई को 94 सीटों पर मतदान 
चौथा चरण : 13 मई को 96 मतदान
पांचवां चरण : 20 मई को 49 सीटों पर मतदान 
छठा चरण : 25 मई को 57 सीटों पर मतदान
सातवां चरण : 1 जून को 57 आखिरी चरण का मतदान
4 जून को मतगणना 
 
all phase map
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके।
 
कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से 49.7 करोड़ पुरुष, 47.1 करोड़ महिलाएं और 48 हजार ट्रांसजेंडर शामिल हैं। साल 2019 के चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 90 करोड़ थी।
 
उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाताओं की संख्या 1.8 करोड़ है, जो पहली बार मतदान करेंगे और मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं।
 
कुमार ने बताया कि देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है और 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।
Edited by : Nrapendra Gupta