गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. singer anuradha paudwal joins bjp
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2024 (14:10 IST)

प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल

anuradha paudwal
नई दिल्ली। प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गईं।
 
भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पौडवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें मोदी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है।
 
जानी-मानी पार्श्व गायिका भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह तथा मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।
 
कौन हैं अनुराधा पौडवाल : 69 वर्षीय अनुराधा पौडवाल हिन्दी सिनेमा की एक प्रमुख पार्श्वगायिका हैं। अनुराधा ने 1973 में आई अमिताभ और जया की फिल्म 'अभिमान' से अपना करियर शुरू किया था।
 
उन्‍हें भारत सरकार की तरफ से साल 2017 में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया था। इसके अलावा उन्‍हें 4 बार फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार से और एक बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जा चुका है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी बोले, कांग्रेस ने तेलंगाना के विकास के सपनों को चकनाचूर किया