• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 50 devotees have died so far in Chardham Yatra
Last Modified: देहरादून , शुक्रवार, 24 मई 2024 (22:45 IST)

Chardham Yatra : चारधाम यात्रा में अब तक 50 से ज्‍यादा की मौत, इस कारण गई ज्‍यादातर श्रद्धालुओं की जान

Chardham Yatra : चारधाम यात्रा में अब तक 50 से ज्‍यादा की मौत, इस कारण गई ज्‍यादातर श्रद्धालुओं की जान - More than 50 devotees have died so far in Chardham Yatra
More than 50 devotees have died so far in Chardham Yatra : 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा के पहले पखवाड़े में यात्रा मार्ग पर 50 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि चारधाम की यात्रा पर आए 52 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है और इनमें से ज्यादातर की मौत ह्दयाघात से हुई।
 
कोई गंभीर परेशानी हो तो यात्रा न करें : उन्होंने बताया कि तीन श्रद्धालुओं की मौत गंगोत्री में, 12 की यमुनोत्री में, 14 की बद्रीनाथ और 23 की केदारनाथ में मृत्यु हुई। पांडेय ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर 50 वर्ष की उम्र से ज्यादा के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य कर दी गई है और उन्हें सलाह दी जा रही है कि अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर परेशानी हो तो वे यात्रा न करें।
उन्होंने कहा कि अगर श्रद्धालु यात्रा करने के अपने फैसले पर कायम रहते हैं तो उन्हें एक फॉर्म भरवाकर आगे जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर इंतजाम बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
967302 श्रद्धालु चारधामों के कर चुके दर्शन : गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि अब तक 9,67,302 श्रद्धालु चारधामों के दर्शन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि चारों धामों में यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सबसे महत्वपूर्ण है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
गुजरात : तेज रफ्तार कार ने ली शख्‍स की जान, क्रुद्ध ग्रामीणों ने हाइवे किया जाम