गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 15 thousand cases of corona infection in Delhi, 6 patients died
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (19:10 IST)

दिल्ली में Corona का कहर, एक दिन में 15 हजार से ज्यादा मामले, 6 की मौत

दिल्ली में Corona का कहर, एक दिन में 15 हजार से ज्यादा मामले, 6 की मौत - More than 15 thousand cases of corona infection in Delhi, 6 patients died
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए जो कि पिछले साल 8 मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6 मरीजों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 तक पहुंच गई।
 
आंकड़ों के मुताबिक, शहर में बृहस्पतिवार को सामने आए नए मामलों की संख्या पिछले दिन के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक रही। बुधवार और मंगलवार को क्रमश: 10,665 और 5,481 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर क्रमशः 11.88 प्रतिशत व 8.37 प्रतिशत रही थी।
दिल्ली में पिछले साल 8 मई को संक्रमण के 17,364 मामले सामने आए थे, जबकि 332 मरीजों की मौत हुई थी। वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन के मामले बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से तेज वृद्धि दर्ज की जा रही है।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 98,434 नमूनों की जांच की गई।