• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. more than 1 lakhs people beats CoronaVirus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (11:50 IST)

खुशखबर, पिछले 24 घंटों में 1 लाख से ज्यादा ने कोरोना को हराया

खुशखबर, पिछले 24 घंटों में 1 लाख से ज्यादा ने कोरोना को हराया - more than 1 lakhs people beats CoronaVirus
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के कुल मामले मंगलवार को 55 लाख के पार चले गए। वहीं, पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 1,01,468 मरीज ठीक भी हुए हैं।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल 44,97,867 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर 80.86 प्रतिशत हो गई है।
 
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 75,083 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 55,62,663 हो गए। वहीं, 1,053 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 88,935 हो गई। कोविड-19 से मौतों की दर 1.60 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,75,861 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 17.54 प्रतिशत है।
 
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 21 सितम्बर तक कुल 6,53,25,779 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, इनमें से 9,33,185 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
समझौता नहीं होने की स्थिति में ट्रंप ने दी Tik Tok को बंद करने की चेतावनी