• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. कोविड 19 संबंधित निर्देशों के पालन के साथ रामलीला के आयोजन की अनुमति देने की मांग
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (08:44 IST)

कोविड 19 संबंधित निर्देशों के पालन के साथ रामलीला के आयोजन की अनुमति देने की मांग

Ramlila | कोविड 19 संबंधित निर्देशों के पालन के साथ रामलीला के आयोजन की अनुमति देने की मांग
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी से मुलाकात की और उनसे कोविड-19 संबंधी सभी निर्देशों के पालन किए जाने के साथ शहर में रामलीला के आयोजन की अनुमति देने का आग्रह किया।
 
उन्होंने कहा कि रामलीला के साथ लोगों की भावनाएं और आस्था वर्षों से जुड़ी हुई हैं। यह एक विशेष वर्ष भी है, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन हुआ है।
 
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में भव्य समारोह कर राम मंदिर का भव्य निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में रामलीला इस साल और भी विशेष है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Good News: ऑक्सफोर्ड के टीके के तीसरे चरण का चिकित्सकीय परीक्षण पुणे में शुरू