रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon skymat rain
Written By
Last Modified: रविवार, 13 मई 2018 (19:00 IST)

भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, तय समय से पहले आएगा मानसून

भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, तय समय से पहले आएगा मानसून - Monsoon skymat rain
नई दिल्ली। इस बार मानसून को लेकर बड़ी खबर आ रही है। देशवासियों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। इस बार तय समय से चार दिन पहले मॉनसून केरल में दस्तक देगा। 28 मई को मॉनसून केरल में दस्तक देगा। 
 
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि मॉनसून 20 मई को अंडमान एवं निकोबार पहुंचेगा और इसके बाद 24 मई को यह श्रीलंका और फिर आगे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा।  

मौसम विभाग ने  मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी के बीच यलो अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट के तहत मौसम की स्थितियों पर नजर रखी जाती है। विभाग ने प्रदेश के कई जिलों खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, शाजापुर, दतिया, गुना, होशंगाबाद, ग्वालियर, अशोकनगर और श्योपुर जिले में कहीं-कहीं लू चलने की भी आशंका जताई है।