गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदी ने की कोरोना पीड़ित ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जुलाई 2020 (11:49 IST)

मोदी ने की कोरोना पीड़ित ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

Narendra Modi | मोदी ने की कोरोना पीड़ित ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के कोरोनावायरस संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने टवीट कर कहा कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और भगवान से प्रार्थना भी करता हूं।
बोलसोनारो ने मंगलवार को राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बातचीत में अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी। बोलसोनारो ने कहा कि मैं ठीक हूं। मेरी तबीयत सामान्य है। मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता।
इससे पहले मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने 3 बार कोविड-19 जांच कराई थी जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी।
 
ब्राजील में अब तक 15 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों और इस महामारी से मौत के मामलों में दुनिया में ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज, सूटकेस में मिला युवती का कटा हुआ धड़, पॉलीथीन से सिर बरामद