मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp to launch payments service in India after Brazil blow
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 जून 2020 (16:29 IST)

ब्राजील में बैन हुआ WhatsApp Pay, भारत में होगा लांच

ब्राजील में बैन हुआ WhatsApp Pay, भारत में होगा लांच - WhatsApp to launch payments service in India after Brazil blow
व्हाट्‍सएप (WhatsApp) ने ब्राजील में अपनी पेमेंट सर्विस WhatsApp Pay को लांच किया था, लेकिन 10 दिनों के अंदर ही इस पर रोक लगा दी गई। अब कंपनी इसे जल्दी ही भारत में लांच करने जा रही है। 
 
खबरों के अनुसार ब्राजील में व्हाट्सऐप पर वहां के सेंट्रल बैंक ने बैन लगाया है। सेंट्रल बैंक ने अपने बयान में कहा है कि 'मौद्रिक प्राधिकरण विश्लेषण के बिना इस सर्विस को चालू करने से कॉम्पिटिशन और डाटा प्राइवेसी के क्षेत्र में पेमेंट सिस्टम को नुकसान हो सकता है। 
 
व्हाट्‍सएप का कहना है कि ब्राजील में WhatsApp Pay पर रोक लगने के बाद हम इसे भारत में लॉन्च करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हम पिछले 2 साल से काम कर रहे हैं। कंपनी के मुताबिक भारत में WhatsApp Pay जल्दी ही लॉन्च होगा। 
 
भारत 400 मिलियन से अधिक यूजर्स के साथ WhatsApp का सबसे बड़ा बाजार है।  भारत के सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एक मामले में WhatsApp ने पिछले हफ्ते कहा था कि यह देश के डेटा स्थानीयकरण की आवश्यकताओं के अनुरूप है जैसा कि भारतीय बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्पेसिफाइड किया गया है।