मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. Modi's consultation with economists
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (20:53 IST)

बजट से पहले PM मोदी ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मौजूदा अर्थव्यवस्था पर की मंत्रणा

बजट से पहले PM मोदी ने नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मौजूदा अर्थव्यवस्था पर की मंत्रणा - Modi's consultation with economists
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए उपायों और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं।
यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर के 5 प्रतिशत से नीचे रहने की आशंका जताई जा रही है। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय भी इस बैठक में मौजूद हैं। सरकार 2020-21 के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने में जुटी है। ऐसे में यह बैठक अहम है।
 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की थी। समझा जाता है कि बैठक में अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने तथा रोजगार सृजन बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
 
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना दूसरा आम बजट पेश करेंगी जिसमें देश की आर्थिक वृद्धि को फिर से पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती होगी।