गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. प्रधानमंत्री मोदी ने की बजट के लिए आम जनता से सुझाव की अपील
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जनवरी 2020 (20:55 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने की बजट के लिए आम जनता से सुझाव की अपील

Narendra Modi | प्रधानमंत्री मोदी ने की बजट के लिए आम जनता से सुझाव की अपील
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए वित्त वर्ष के लिए संसद में पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट के लिए  आम लोगों से विचार और सुझावों को आमंत्रित किया है।

मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ता है। मैं आप सभी को 'मेरी सरकार' के इस वर्ष के बजट के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ 'मेरी सरकार का केंद्रीय बजट' पोस्ट को भी साझा किया जिसमें किसानों, शिक्षक और अन्य लोगों से मूल्यवान विचार भेजने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू हो सकता है और 1 फरवरी को वर्ष 2020-21 के लिए मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश कर सकती है।