25 रुपए प्रति किलो पर चावल बेचेगी सरकार, भारत ब्रांड के तहत मिलेगी राहत
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने भारत ब्रांड के तहत देशभर में 25 रुपए किलो चावल बेचने का फैसला किया है। फिलहाल देश में चावल की औसत कीमत 43 रुपए प्रति किलो है।
चावल को रियायती दर पर भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और केंद्रीय भंडार आउटलेट के सस्ते दामों पर बेचा जाएगा। एक व्यक्ति को एक तय मात्रा में ही चावल मिलेगा।
सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत थोक उपभोक्ताओं को ई-नीलामी के माध्यम से 3.46 लाख टन गेहूं और 13,164 टन चावल बेचा है।
देश में सब्जियों के साथ ही चावल, गेहूं का आटा, दाल जैसे खाने का सामान भी महंगा हुआ है। इस वजह से नवंबर में थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ। रिजर्व बैंक ने भी बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई थी।
उल्लेखनीय है कि देश में 2023 में जब भी किसी वस्तु की कीमत में इजाफा हुआ है सरकार ने महंगाई थामने के लिए उस वस्तु को सस्ते दामों पर बाजार में बेंचा। इससे पहले गेंहू का आटा, दाल, प्याज, टमाटर और आलू को सरकार कम दामों पर बेंच चुकी है।