• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi's mantra in America, Make India Great Again
Last Updated :वॉशिंगटन , शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (14:59 IST)

अमेरिका में मोदी का मंत्र, मेक इंडिया ग्रेट अगेन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के चर्चित कथन 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (Maga) की तर्ज पर 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' (Miga) का मंत्र दिया।

अमेरिका में मोदी का मंत्र, मेक इंडिया ग्रेट अगेन - Modi's mantra in America, Make India Great Again
Modi's mantra in America: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के चर्चित कथन 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (Maga) की तर्ज पर 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' (Miga) का मंत्र दिया और कहा कि ये दोनों दृष्टिकोण मिलकर समृद्धि के लिए 'मेगा' साझेदारी बनाते हैं तथा द्विपक्षीय साझेदारी को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले हैं। उन्होंने ये टिप्पणियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कीं।ALSO READ: ट्रंप बोले, मोदी मुझसे कहीं ज्यादा सख्त और कहीं ज्यादा अच्छे वार्ताकार
 
'मागा (Maga)' से सब परिचित हैं :  दोनों नेताओं ने यहां रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने के लिए एक नई रूपरेखा तैयार करने को लेकर मुख्य रूप से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आदर्श वाक्य, 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (अमेरिका को फिर से महान बनाएं) यानी 'मागा (Maga)' से सब परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की राह पर 'विकसित भारत 2047' के संकल्प के साथ तेज गति से विकास की ओर बढ़ रहे हैं।'ALSO READ: ट्रंप का पीएम मोदी को फ्री हैंड, बांग्लादेश के खिलाफ क्या एक्शन लेगी सरकार?
 
'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' (भारत को फिर से महान बनाएं) यानी 'मीगा' (Miga): उन्होंने कहा कि अगर मैं अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' (भारत को फिर से महान बनाएं) यानी 'मीगा' (Miga) है। जब संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत एक साथ काम करते हैं, यानी मागा (Maga) और मीगा मिलकर समृद्धि के लिए 'मेगा' साझेदारी बनती है तथा यह 'मेगा' भावना हमारे लक्ष्यों को नया आकार और दायरा प्रदान करती है।' जब दोनों नेताओं ने व्यापक द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित किया तो मोदी ने ट्रंप की उपस्थिति में 'मीगा' (Miga) का उल्लेख किया।
 
ट्रंप ने हाथ मिलाकर और गले लगाकर मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया : ओवल कार्यालय में अपनी मुलाकात के दौरान ट्रंप ने हाथ मिलाकर और गले लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि हमने आपको बहुत याद किया।' उन्होंने मोदी को 'एक शानदार दोस्त' और 'एक अद्भुत व्यक्ति' भी कहा।ALSO READ: PM मोदी और एलन मस्क की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात
 
ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी:  अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी और व्हाइट हाउस में अमेरिकी नेता के पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों के बढ़ते दायरे को याद किया। मोदी ने कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि आपके दूसरे कार्यकाल में हम और अधिक तेजी से काम करेंगे।'ALSO READ: दोस्त ट्रंप ने मोदी के साथ की बड़ी डील, भारत को मिलेंगे F 35 लड़ाकू विमान

प्रधानमंत्री ने इस बात भी उल्लेख किया कि जैसे ट्रंप 'अमेरिका के राष्ट्रीय हित को सबसे ऊपर रखते हैं' वैसे ही 'मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को शीर्ष पर रखूंगा।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिका के राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च रखते हैं और उनकी तरह मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को हर चीज से ऊपर रखता हूं।'ALSO READ: मोदी ट्रंप मुलाकात: व्यापारिक तनाव के बीच भारत देगा रियायतें

प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया : प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप अकसर 'मागा (Maga)' के बारे में बात करते हैं। भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जो अमेरिकी संदर्भ में 'मीगा' (Miga) में है। भारत-अमेरिका के बीच समृद्धि के लिए एक 'मेगा' साझेदारी है।'
ट्रंप ने अपने चुनावी भाषणों में 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' का उल्लेख अक्सर करते थे। इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कॉफ़ी टेबल बुक 'अवर जर्नी टुगेदर' उपहार स्वरूप भेंट की। इस पर ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित संदेश लिखा था कि मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट (प्रधानमंत्री जी, आप महान हैं)।' कॉफी टेबल बुक में दोनों नेताओं की दोस्ती के अविस्मरणीय क्षणों का उल्लेख है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अवैध आव्रजन के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी, मानव तस्करी के इकोसिस्टम के खिलाफ लड़ना होगा